धर्मशाला : पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में ज़िला कांगड़ा के पुलिस पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ WELFARE -CUM -CRIME मीटिंग की गई आयोजित

ज़िला कांगड़ा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में ज़िला कांगड़ा के पुलिस पर्यवेक्षण अधिकारियों, पुलिस उपमण्डल अधिकारियों, थाना प्रभारियों व पुलिस कर्मचारियों के साथ WELFARE-CUM-CRIME MEETING आयोजित की गई। इस मीटिंग के दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा उठाए गए मसलों का समाधान किया गया व लंबितकल्याणकारी मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट सम्बंधित प्रभारियों से प्राप्त की गई। क्राईम मीटिंग के दौरान ज़िला कांगड़ा में इस माह के दौरान घटित अपराधों व लम्बित चले आ रहे अभियोगों में अन्वेषण की समीक्षा व इनके शीघ्र निस्तारण/ निपटारे हेतु उचित दिशा-निर्देश पुलिस अधीक्षक, ज़िला कांगड़ा द्वारा पुलिस पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिये गये। मीटिंग में मौजूद समस्त अधिकारियों, थाना प्रभारी व अन्वेषणाधिकारियों को “सत्यनिष्ठा ऐप” के संदर्भ में सजग किया जाकर ऐप में सम्बंधित डाटा एन्टर करने के लिए निर्देशित किया गया ताकि पुलिस कार्यप्रणाली को ओर कुशल बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा ने मादक द्रव्य एंव मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम व अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई हेतु व ज़िला में बढ़ते हुए पर्यटन के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था व प्रभावी यातायात प्रबंधन हेतु सभी इकाईयों को उचित आदेश दिए गये है। तथा जिला कांगड़ा में नशे की समस्या से निपटने हेतू उचित कदम उठाने, हर 15-दिन में रेड़ करने, नशे के तस्करों का डाटा बेस बनाकर उनपर निगरानी रखने एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लेने हेतू दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा में पूर्व में हुई चोरीयों के पंजीकृत अभियोगों में प्रभावी अन्वेषण हेतू पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा ने हितेश लखनपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राम प्रशाद, उपपुलिस अधीक्षक (एलआर) एवंम विक्रांत बोंसरा, उप पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा के अगुवाई में तीन विशेष अन्वेषण दस्तों का गठन कर उन्हे चोरों की धरपकड़ के लिए सक्त कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए।