मंडी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7, कोई नुकसान नहीं

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह 8:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई, जबकि इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र सुंदरनगर के किआरगी क्षेत्र में स्थित था। हल्के झटकों के कारण कुछ लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए, हालांकि तीव्रता कम होने की वजह से अधिकतर लोगों को झटके महसूस नहीं हुए। राहत की बात यह रही कि भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के चंबा, शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, किन्नौर और मंडी जिले भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन-5 में आते हैं। इस कारण यहां समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
भूकंप क्यों आता है?
पृथ्वी के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार गतिशील रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह क्षेत्र फॉल्ट लाइन कहलाता है। जब प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और अत्यधिक दबाव बनने के बाद टूट जाते हैं, तो अचानक ऊर्जा बाहर निकलती है, जिससे भूकंप के झटके उत्पन्न होते हैं। हालांकि, इस बार मंडी में आए भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों में भूकंपरोधी निर्माण और सतर्कता बरतने की आवश्यकता बनी रहती है।