चीन के खतरनाक HMPV के देश में मिले 3 केस, कर्नाटक के बाद गुजरात में भी बच्चा संक्रमित
भारत में चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण के मामले अब सामने आने लगे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि कर्नाटक में दो लोगों में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा, गुजरात में भी एक 2 साल के बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बच्चे का इलाज अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कर्नाटका में 3 महीने की एक बच्ची और 8 महीने के एक बच्चे में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है। इन दोनों बच्चों को बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि इन बच्चों ने किसी प्रकार की अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं की थी।
मंत्रालय ने यह जानकारी दी कि बच्ची को पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि शिशु की स्थिति अब बेहतर हो रही है। मंत्रालय ने बताया कि ये संक्रमण पहले से ही दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मौजूद हैं, और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। कर्नाटका सरकार ने भी कहा है कि इस वायरस से घबराने की कोई वजह नहीं है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रख रही है और केंद्र से निर्देश का इंतजार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी रेखांकित किया कि भारत ने श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए पहले से ही तैयारियां की हैं और यदि आवश्यक हुआ तो सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय तुरंत लागू किए जा सकते हैं। भारत में इस वायरस को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि ये बीमारियां पहले से ही दुनियाभर में मौजूद हैं और इनसे निपटने के लिए देश तैयार है।