खनन से सरकार कमाएगी 1000 करोड़ रुपए: सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वीरवार को प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुछ वर्षों में खनन से होने वाली आय को 1000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित करेगी । दरअसल विधायक जनक राज ने खनन से संबंधित सवाल पूछा, जिसमें उन्होंने खनन नीति और प्रदेश में खनन से होने वाली आय के बारे में जानकारी मांगी। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अगले कुछ वर्षों में खनन से होने वाली आय को 1000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित करेगी। वर्तमान में राज्य सरकार को खनन से 400 करोड़ रुपए का शुल्क प्राप्त हो रहा है, जिसे आगामी समय में 600 करोड़ रुपए और बढ़ाकर 1000 करोड़ रुपए तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश की खनन संपदा को किसी भी हालत में लूटने नहीं दिया जाएगा और खनन नीति में आवश्यक बदलाव करने के लिए संबंधित मंत्रियों से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस नीति में कोई खामी रही तो उसे सुधारने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
