हिमाचल: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने फिर उठाया पेंशनरों की मांगों का मुद्दा
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने एक बार फिर प्रदेश के पेंशनरों के पेंडिंग विभिन्न भुगतानों का मुद्दा उठाया है और सरकार से मांग की है कि पेंशनरों के लाखों रुपए के पेडिंग भुगतान को जल्द जारी करें। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने आज शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश के 2 लाख के करीब पेंशनर है जिनकी देनदारियां सरकार के पास पेंडिंग है और इस वर्ष के बजट में भी पेंशनरों के लिए कोई उचित वित्तीय प्रावधान नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पेंशनरों की 5 लाख से 15 या 20 लाख तक की देनदारी सरकार के पास पेंडिंग है। बुजुर्गों के लिए समय रहते भुगतान करना जरूरी है क्योंकि इस अवस्था में उन्हें अपने पैसों की जरूरत सबसे अधिक जरूरत रहती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से 2022 के बीच रिटायर्ड पेंशनरों की ग्रेच्युटी , लीव इनकैशमेंट और इनकी सेलरी व पेंशन की अनियमितताये है। उन्होंने बताया कि तीन प्रतिशत का डिए जो सरकार ने घोषणा की है। उससे पहले के चार और चार प्रतिशत के दो डिए पेंडिंग है जिसके बारे में सरकार में कोई घोषणा नहीं की है जिसको लेकर पेंशनर्स में काफी रोष है। उन्होंने मांग की है कि पेंशनर्स के पेंडिंग भुगतान का कम से कम 50% सरकार जल्द पर करें। क्योंकि बुजुर्ग अवस्था में पेंशनरों को इसकी बेहद जरूरत रहती है।
