हिमाचल: अगले साल के शैक्षणिक सत्र से बदलेगा 1-5 क्लास का सिलेबस, शिक्षा बोर्ड अपनाएगा एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम
( words)

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है, जो अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू होगा। इस बदलाव के तहत, पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया जाएगा। ये बदलाव नई शिक्षा नीति के अनुरूप होंगे, और शिक्षा बोर्ड अब एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को अपनाने जा रहा है। इस साल के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन जैसे ही 2026-27 का सत्र शुरू होगा, छात्रों को एक नया अनुभव मिलेगा। इस दौरान शिक्षा बोर्ड एनसीईआरटी के निर्देशानुसार पाठ्यक्रम में परिवर्तन करेगा, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इन बदलावों में किस विषय को ज्यादा महत्व दिया जाएगा या कौन से विषयों में बदलाव किए जाएंगे।हालांकि, इस बीच प्रदेश सरकार हर वर्ष की तरह पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क किताबें मुहैया करा रही है। इसके लिए किताबों की छपाई का काम पहले ही शुरू हो चुका है। अगर पाठ्यक्रम में कोई अहम बदलाव होता है, तो इसकी सूचना शिक्षा बोर्ड द्वारा समय पर दी जाएगी।