शिमला: दृष्टिबाधित संघ ने बैकलॉग भर्तियों की मांग को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वीरवार को दृष्टिबाधित संघ के सदस्यों ने सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लंबे समय से बैकलॉग भर्तियों की मांग कर रहे थे और उनका आरोप है कि सरकार उनकी समस्याओं को अनसुना कर रही है। दृष्टिबाधित संघ के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि वे कई दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार से कोई ठोस जवाब नहीं मिला। उनका कहना है कि 1995 के बाद से दृष्टिबाधितों के लिए कोई भर्ती नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विभिन्न सरकारी विभागों में लंबित बैकलॉग कोटा भर्तियां नहीं भरी जा रही हैं, जिससे दृष्टिबाधित समुदाय में गहरा आक्रोश है। उनका ये भी कहना है कि सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिले हैं। प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति गिर गया, जिसे बाद में संभाल लिया गया। वहीं, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों के बीच हल्की धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल और कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ नारेबाजी की। दृष्टिबाधित संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस प्रदर्शन के कारण सचिवालय के बाहर लंबा जाम लग गया, जिसे खोलने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।