कल से हिमाचल में शराब ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया होगी शुरू, 2,850 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य
राज्य सरकार ने नए वित्त वर्ष के लिए शराब के ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने का एलान कर दिया है, जिससे राज्य के खजाने में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। यह प्रक्रिया सोमवार से आरंभ होगी और 21 मार्च तक चलेगी। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त डा. यूनुस ने नीलामी की तारीखों का ऐलान करते हुए इस संबंध में आदेश जारी किया है। खास बात यह है कि इस बार शराब ठेकों की नीलामी में 150 करोड़ रुपये के मुनाफे का लक्ष्य तय किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार 2,850 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। नीलामी की प्रक्रिया में शराब के ठेकेदारों को अपनी बोली लगाने के लिए टैंडर फीस जमा करनी होगी, जो ठेके के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होगी। इस बार देसी और अंग्रेजी शराब के लिए भी अलग-अलग फीस तय की गई है। यह फीस किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जाएगी। ठेकेदारों को नीलामी में भाग लेने के लिए विशेष लाइसेंस की जरूरत होगी, और एक ठेकेदार केवल एक ठेके के लिए आवेदन कर पाएगा। इस बार कांग्रेस सरकार ने भाजपा के मुकाबले नई आबकारी नीति को लागू करते हुए शराब ठेकों की नीलामी में बदलाव किए हैं, जिससे राज्य को अधिक राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
