कल से हिमाचल के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार, जानिए कब खुलेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में कल से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 मार्च तक चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी, जबकि 22 मार्च से प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा। इस दौरान प्रदेश के मैदानी और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम का मिजाज साफ रहेगा, जिससे तापमान में हल्का उछाल आ सकता है। बीती रात हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान माइनस में रहा। लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 8 डिग्री और केलांग का माइनस 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रविवार रात के आंकड़ों के अनुसार, केलांग में माइनस 5.1, ताबो में माइनस 4.1, कल्पा में माइनस 2.6, कुकुमसेरी में माइनस 1.7, मनाली में 1.1, शिमला में 5.5, सोलन में 5.6, चंबा में 6.6, मंडी में 7.6, बिलासपुर में 8.3, कांगड़ा में 8.8 और नाहन में 9.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।
वहीं, बर्फबारी के कारण कुल्लू और लाहौल घाटी में मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। अटल टनल रोहतांग और एनएच-305 पर सोमवार को यातायात अवरुद्ध हो गया था, लेकिन शाम को फोर बाई फोर वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया गया। लाहौल में 130 और कुल्लू जिले में 11 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हैं। इस बार मार्च माह में प्रदेश में सामान्य से 18 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। 1 से 17 मार्च के बीच 63.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि इस बार 75.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।