हिमाचल में अगले 48 घंटे कई जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में आज और कल को मौसम खराब खराब बन रहेगा इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, तेज़ हवाओं और गरज-चमक के साथ तूफान आने की संभावना जताई है। आज, सिरमौर, बिलासपुर और हमीरपुर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में हल्की बारिश और तूफान का असर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएँ चलने का अनुमान है। खराब मौसम के चलते तापमान में और गिरावट आएगी। राज्य के अधिकांश शहरों में पहले से ही तापमान सामान्य से कम चल रहा है, और अब इसमें 4-5 डिग्री सेल्सियस की और कमी आने की उम्मीद है।