हिमाचल में आज भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी...जानिए कहाँ -कहाँ करवट लेगा मौसम

आज हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है और आज सुबह से मौसम में बिगाड़ गया। मौसम विभाग (IMD) नेआज प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां एक-दो स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना जाहिर की है। विभाग ने प्रदेश के लोगों और पर्यटकों को सावधान रहने की सलाह दी भी है।
कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अगले दिन- दो दिन के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। हालांकि, 5 मार्च के बाद पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ेगा और प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की संभावना है। इसी बीच लाहौल-स्पीति प्रशासन ने जिले में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है। शिमला सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले कुछ इलाको में तो बर्फ के फाहे गिरने का दौर शुरू हो गया है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है, क्योंकि ये हिमखंड कभी भी जान और माल का नुकसान कर सकते हैं।