हिमाचल सरकार खुद संभालेगी शानन पावर प्रोजेक्ट

हिमाचल प्रदेश सरकार शानन पावर प्रोजेक्ट से पंजाब से वापस लेने का मन बना चुकी है। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्पष्ट कर दिया है कि लीज अवधि समाप्त होने के इसका नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। शानन पावर प्रोजेक्ट की लीज 2 मार्च 2024 को समाप्त हो रही है और इसके बाद हिमाचल सरकार इसे संभालेगी।
ब्रिटिश राज में मंडी के तत्कालीन राजा जोगिंदर सिंह ने शानन प्रोजेक्ट को 3 मार्च 1925 को 99 साल के लिए पंजाब को लीज पर दिया था। यह प्रोजेक्ट पावरकाम के अधीन 110 मेगावाट हाईड्रो बिजली पैदा करता है, जो पंजाब को काफी सस्ती पड़ती है। हालाँकि पंजाब सरकार की लचर कार्यशैली के चलते ये प्रोजेक्ट जर्जर हालत में है और पंजाब सरकार इसका रखरखाव एक किस्म से बंद चुकी है। अब जल्द ये प्रोजेक्ट हिमाचल के अधीन होगा और इस बाबत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री से सहयोग की अपील भी की है।