सुक्खू सरकार बदले की भावना से कर रही काम : बिक्रम ठाकुर

हिमाचल की पूर्व जयराम सरकार में रहे उद्योग एवम परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जो प्रदेश की जनता ने जनमत दिया है, भाजपा उसे सम्मानपूर्वक स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जो भाजपा को विपक्ष की भूमिका सौंपी है, भाजपा उसे बखूबी निभाएगी और जनहित के मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि हिमाचल की सता अब कांग्रेस पार्टी के पास है और भाजपा कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को बधाई और शुभकामनाएं देती है और आशवस्त करती है कि भारतीय जनता पार्टी एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार यदि हिमाचल और हिमाचल की जनता के विरुद्ध काम करेगी तो भाजपा उतनी ही मजबूती के साथ जनहित में विरोध भी करेगी।
वहीं पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले ही दिन लिए गए निर्णय जनविरोधी है, जनता के हितों पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2022 के बाद पिछली सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की समीक्षा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार लगातार काम करती है, परन्तु इस तरह बदले की भावना से काम करना यह किसी भी सरकार को शोभा नहीं देता और उसमें भी आगे बढ़कर यह बात कहना कि इस दौरान जो नए संस्थान बने या जो संस्थान स्तरोन्नत हुए उन्हें रद्द करने के तुगलकी फरमान की भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनी थी और पहली ही कैबिनेट में जनहित के निर्णय लिए गए थे। 70 वर्ष से उपर के बुजुगों को आय सीमा को हटाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लगाई गई। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने इस निर्णय पर विचार करे क्योंकि यह निर्णय प्रदेश की जनता के हित में नहीं है। उन्हें मौका मिला है प्रदेश की जनता की सेवा करने का इसलिए उन्हें प्रदेश जनहित में निर्णय लेने चाहिए ।