कृषि कानून वापिस लेना देश के करोड़ो किसानों की जीत -दिनेश आर्य

राजगढ़ 19 नवम्बर :-- देश की कृषि व्यवस्था पर थोपे गए तीन कानूनों को वापस लेने के प्रधानमंत्री की घोषणा देश के करोड़ो किसानों की जीत है। जो पिछले डेढ़ साल से कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर धरने पर थे। यह बात जिला सिरमौर कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश आर्य ने यहाँ जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नए कृषि कानून थोंपने की कोशिश की थी जिसका विरोध देश के किसान पूरी शिद्दत से लंबे अरसे से कर रहे थे। इस आंदोलन में करीब 7सो किसानों ने आंदोलन रत रह कर खुद के प्राण न्योछावर किये और सैंकड़ो लोगो ने कई तरह की यातनाएं सही। लेकिन वह इन कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग से टस से मस न हुए। आज जब देश के कई राज्यों में हुए उप चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली तो जा कर केंद्र सरकार की आँखे खुली। ओर किसान की ताकत का अहसास हुआ। इस जीत का सारा श्रेय किसान आंदोलन में अपनी जान गवाने वालो से लेकर आंदोलन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े देश किसान को जाता है। जिसके लिए वह बधाई के पात्र है।कहा कि आज उन शहीदों को भी श्रद्धांजलि देने का समय है जो इस आंदोलन में शहीद हुए है उन्हें कोटि कोटि नमन करते है।कहा कि कानूनों का वापस लिया जाना उन ताकतों के मुंह पर करारा तमाचा है जो जबर्दस्ती इन काले कानूनों को सही साबित करने लगी थी। देर से ही सही सरकार द्वारा लिए गए निर्णय स्वागत योग्य है।