ठियोग को मिली सौगातें, सीएम ने किया बस अड्डे और मंडी का लोकार्पण

एचआरटीसी सब-डिपो और वर्कशॉप खोलने की घोषणा, पराला में बनेगी 26 करोड़ की वाइनरी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को ठियोग को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 14.84 करोड़ रुपये की लागत से बने नए बस अड्डे और 23 करोड़ रुपये से तैयार एपीएमसी फल एवं सब्जी विपणन परिसर शिलारू का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में एचआरटीसी का सब-डिपो और वर्कशॉप खोलने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि शिलारू मंडी से किसानों को उनके उत्पादों के उचित दाम मिलेंगे और समय व धन दोनों की बचत होगी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि ठियोग मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए भी धनराशि जारी की जाएगी। साथ ही पुराने बस अड्डे की जगह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए भी धन उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पराला में 26 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक वाइनरी स्थापित की जाएगी, जिससे सेब उत्पादकों को अतिरिक्त आय का जरिया मिलेगा। इसके अलावा, ठियोग अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए 1350 करोड़ रुपये खर्च कर रही है और नई भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
सीएम ने कहा कि उनके प्रयासों से शिपकी-ला बॉर्डर को पर्यटकों के लिए खोला गया है और मानसरोवर यात्रा को फिर शुरू करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “ठियोग से मेरा पुराना नाता है। 12 साल से लटका बस अड्डा अब बनकर तैयार है। हम अधूरे कामों को प्राथमिकता से पूरा कर रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने बताया कि 2023 की आपदा के समय सड़कों की बहाली पर सरकार ने तत्काल कदम उठाए, जिससे बागवानों को नुकसान न हो।
बागवानी हितों की पैरवी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बागवानों के हितों की रक्षा के लिए टर्की से सेब आयात पर प्रतिबंध की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई है। अब चुनौती अमेरिका से आने वाले सेब की है, जिस पर भी कार्रवाई की ज़रूरत है।
ठियोग के लिए विशेष लगाव: डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री का बयान
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ठियोग ने हमेशा मज़बूत नेतृत्व चुना है। मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक कुलदीप राठौर दोनों प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और ठियोग के विकास को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि कुरपन पेयजल योजना पर 255 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और शेष 45 करोड़ रुपये से योजना जल्द पूरी की जाएगी। ठियोग के बचे वार्डों में सीवरेज कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, दोनों विकास के "डबल इंजन" हैं और ठियोग की तरक्की सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं होने से राज्य के साथ भेदभाव हो रहा है, जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर भुगतान कर रही है और विकास कार्यों को भी गति दे रही है।
विधायक कुलदीप राठौर का आभार
स्थानीय विधायक कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि ठियोग में रुकी हुई परियोजनाएं अब तेज़ी से पूरी हो रही हैं। उन्होंने यूनिवर्सल कार्टन लागू करने और आपदा राहत में तत्परता दिखाने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की। उन्होंने अमेरिका से सेब आयात के मुद्दे को भी केंद्र सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाने की मांग की।