जसवां:परागपुर : गंगोट में 102 के हुए कोविड टेस्ट,सभी नेगटिव
( words)

ब्लॉक प्रागपुर के तहत सोमवार को गंगोट पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 5 में हर परिवार में से एक व्यक्ति की सैम्पलिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत प्रधान ऐश्वर्या शर्मा की मौजूदगी में करवाई गई। वीरवार को पंचायत के 2 वार्डों में 102 लोगों की सैम्पलिंग की गई जिसमें सभी की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है इस मौके पर उपप्रधान सौरव शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और प्रधान ऐश्वर्या शर्मा, उपस्थित रही प्रधान ऐश्वर्या शर्मा ने बताया 102 लोगों के टेस्ट किए गए हैं जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है। डॉ नेहा ने कहा 102 लोगों के टेस्ट लिए गए हैं जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है