नोहराधार: भलोना युवक मंडल ने भलाड भलोना स्कूल में आपदा प्रबंधन पर आयोजित किया कार्यक्रम
जिला सिरमौर के मंडल श्री रेणुका जी के विकास खंड संगड़ाह की तहसील हरिपुरधार के भलोना युवक मंडल द्वारा आपदा प्रबंधन विषय को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भलाड भलोना में कार्यक्रम किया गया। युवक मंडल अपनी स्थापना से लेकर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम करता आ रहा है, चाहे वह मतदाता जागरण अभियान हो, सफाई अभियान हो या फिर कोई भी सामाजिक कार्य हो। युवक मंडल का भलाड भलोना स्कूल में आयोजित यह कार्यक्रम प्रदेश में आ रही बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए आगे आने वाली आपदाओं से जागरूक रहने के लिए समाज में एक विषय को लेकर समाज को संदेश देने के लिए किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व आई पीएच अधिकारी दयाराम शर्मा रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य रहे। इस कार्यक्रम में मंडल द्वारा प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें की भाषण प्रश्न प्रतियोगिता स्लोगन राइटिंग डिजास्टर पेंटिंग एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आपदा से लड़ने के लिए हमें हमेशा तैयार रहना एवं सजग रहना चाहिए और लोगों को भी आपदा से बचाने के लिए जागरूक करना चाहिए। किस प्रकार से बाढ़ आती है और उससे कैसे बचना चाहिए, सिलेंडर जैसे विस्फोटक घटनाएं भी हो सकती हैं, उससे बचने के लिए उसको कैसे बंद करें और कैसे बुझाए यह संदेश मुख्य अतिथि द्वारा दिए गए। युवक मंडल सचिव रोहित शर्मा का कहना है कि युवक मंडल हमेशा से अनेक कार्यक्रम कार्यक्रम कर रहा है और आगे भी ऐसे करता रहेगा।
युवा मंडल ने समाज को संदेश दिया कि इस आपदा से निपटने के लिए हम सभी को तत्पर रहना चाहिए और एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस कार्यक्रम में युवक मंडल के कार्यकर्ता प्रेम दत्त शर्मा कमल राज शर्मा प्रकाश चंद प्रकाश शर्मा नरेंद्र शर्मा तपेंद्र शर्मा पवन भारद्वाज सुरेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
