नोहराधार: श्री शिरगुल स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब देवामानल ने किया पौधरापण

जिला सिरमौर के मंडल श्री रेणुका जी के विकास खंड संगड़ाह तहसील नोहराधार के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवामानल के श्री शिरगुल स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब देवामानल द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन नाहन के सौजन्य से पौधरोपण किया गया। क्लब का कहना है कि इस समय हिमाचल प्राकृतिक आपदा और त्रासदी से जूझ रहा है जिसका मुख्य कारण मनुष्य द्वारा अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों का कटाव है। इस समस्या का एकमात्र समाधान पौधरोपण ही है।
कार्यक्रम में श्री शिरगुल स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब देवामानल के प्रधान दीपक पुंडीर ने अपना सहयोग दिया। सभी सदस्य रजत चौहान, विशाल, नीरज पुंडीर, नितिन रपटा, राकेश वर्मा, सत्यम वर्मा, पदम देव, अंकित वर्मा का धन्यवाद किया व लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की।