नोहराधार : वीरेंदर सिंह पुंडीर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

जिला सिरमौर की उप तहसील नोहराधार के गावं भुजोन के रहने वाले वीरेंदर सिंह पुंडीर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल सिरमौर जिला के बडू साहिब के समीप माँगन गावं की युवती मंगेश चौहान अपने पति कमल राज चौहान के साथ अपने मायके गतलोग गयी हुई थी। वापिस अपने गावं लौटते समय मंगेश का 1 झुमका जिसकी कीमत 25 हज़ार थी रास्ते में कहीं खो गया। कमल राज ,मंगेश और उनके रिश्तेरदारों ने झुमके को बहुत ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। कमल राज के मामा अजित सिंह तोमर भी इस झुमके को तलाश रहे थे ये बात भुजोन गावं तक पहुंची। इसके बाद वीरेंदर सिंह पुंडीर को जब इस बात का पता चला की अजित सिंह किसी झुमके की तलाश कर रहे है तो उन्होंने तुरंत अजित सिंह से संपर्क किया और 25 हज़ार का ये झुमका अजित सिंह को सौंप दिया। दरअसल भुजोन के रहने वाले वीरेंदर सिंह पुंडीर इस रास्ते से गुजर रहे थे जहां उन्हें ये झुमका मिला था। इसके बाद उन्होंने इसे अपने पास रख लिया और जब पता चला की कोई इसे तलाश रहा है तो झुमके को सही हाथों में सौंप दिया। इस ईमानदारी के लिए वीरेंदे सिंह पुंडीर की क्षेत्र में वा-वाही हो रही है।