इंदाैरा : बैडमिंटन प्रतियोगिता में नूरपुर और कबड्डी में लोधवां की टीम चैंपियन
( words)

मनीष ठाकुर । इंदाैरा
नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से शनिवार को दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता इंदौरा ब्लॉक की पंचायत लोधवां गांव में विक्सन स्कूल के मैदान में करवाई गई। बैडमिंटन प्रतियोगिता में नूरपुर की टीम विजेता और लोधवां टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में राजा का तालाब को हराकर लोधवां की टीम चैंपियन बनी। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बसा की टीम ने फाइनल मुकाबले में लोधवां की टीम को हराया। प्रतियोगिता में पंचायत प्रधान तिलक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। पंचायत प्रधान को बीडीसी सदस्य विकास चंबियाल ने सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अंत में उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।