बीएल स्कूल कुनिहार के एनएसएस स्वयंसेवी लक्ष्य और निष्ठा का पूर्व गणतंत्र परेड प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ चयन

बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की एनएसएस स्वयंसेविका निष्ठा ठाकुर व एनएसएस स्वंसेवक लक्ष्य पाल का पूर्व परेड प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है I जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी पूनम शर्मा ने बताया की विद्यालय से चार एनएसएस स्वयंसेवक निष्ठा, लक्ष्य, निखिल और अंकिता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राज्य सतरीय युवा नेतृत्व शिविर में भाग लिया जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दशेरा जिला उना में 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक आयोजित किया गया थाI इस शिविर में स्वयंसेवकों ने परेड व अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मो में भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परेड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के चलते विद्यालय से दो एनएसएस स्वंसेवक निष्ठा ठाकुर व लक्ष्य पाल का चयन पूर्व परेड प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है जोकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में 24 दिसम्बर से आयोजित किया जायेगाI इनके इस चयन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने स्वयंसेवको व इनके अभिभावकों एवं एनएसएस प्रभारी पूनम शर्मा, प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल गुलेरिया को बधाई दी। साथ ही सभी अध्यापकों ने भी इन स्वयंसेवको को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है I