राजगढ- 08 नवम्बर को 17 स्थानों पर लगेगी कोराना वैक्सीन

राजगढ़ उपमंडल में 08 नवम्बर को 17 स्थानों पर पात्र लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज़ दी जाएगी। यह जानकारी एसडीएम एवं उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल राजगढ़, पंचायत घर बोहल टालिया, पंचायत घर दाहन, राजकीय प्राथमिक स्कूल रूगबखौटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फगू, राजकीय प्राथमिक स्कूल नेरीकोटली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाब्बन, धामला, कोटी पधोग व डिम्बर, हेल्थ वैलनेस संटर टपरोली, स्वास्थ्य उपकेंद्र धाली, पंचायत घर कुडूलवाना, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटला बांगी, आंगनबाडी केंद्र टाली भुज्जल, राजकीय प्राथमिक स्कूल माटल बखोग व ग्राम पंचायत काथलीभरण में कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे। एसडीएम ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे अपनी पंचायत में कोविड-19 की दूसरी डोज के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा जिन स्कूलों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं उन स्कूलों से संबंधित अध्यापक वैक्सीनेशन वेरिफिकेशन के कार्य भी करेंगे। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को भी पात्र लोगों को दूसरी डोज लगवाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।