डाडासीबा : स्कूल में एनएसएस शिविर के चौथे दिन छात्रों ने लिया स्वच्छता का प्रण

स्वयंसेवकों ने अस्पताल में भी चलाया स्वच्छता अभियान
विनायक ठाकुर। डाडासीबा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में एनएसएस शिविर के चौथे दिन छात्रों ने डाडासीबा बाजार के की गंदी नालियों की सफाई करके में स्वछता अभियान का आयोजन किया। इसके अलावा डाडासीबा के नागरिक अस्पताल में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया और वहां पर साफ सफाई की गई। एनएसएस शिविर का आयोजन पहली दिसम्बर को किया गया था वहीं चौथे दिन स्वयंसेवियों द्वारा देश को साफ सुथरा रखने लोगों को संदेश दिया और कहा अपने आसपास साफ-सफाई रखें। एनएसएस प्रभारी अश्वनी सपेहिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर सात दिसंबर तक चलेगा।
इस दौरान एनएसएस के बच्चों ने सकूल प्रांगण में साफ सफाई करके स्वच्छ रहने का संदेश दिया और बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही लोगों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया गया और बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही लोगों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया गया। एनएसएस प्रभारी अशवनी सपेहिया ने बताया कि इस शिविर में 55 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। स्वयंसेवी प्रभारी अशवनी सपेहिया ने कहा कि व्यापार मंडल डाडासीबा स्कूल प्रशासन को पूरा सहयोग करता है।