जयसिंहपुर : एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयसेवियों ने संवारी बाबड़ी
( words)

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में सप्त दिवसीय कैंप के चौथे दिन स्वयंसेवियाें ने डलू गांव की बाबड़ी को साफ किया। इसमें 45 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। स्वयंसेवियों ने बाबड़ी के साथ-साथ रास्ते को भी साफ किया। विशाल डढवाल, अध्य, तरुण, वरुण, अमित, सुमित, ऋषभ, रिया, पलक, पूजा, कनक, अभिसा, शिवानी व आरती ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रो. ओंकार चंद के दिशा-निर्देश के मुताविक किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य राम प्यारी और गांव वासियों ने भाग लिया।