कांगड़ा : ओपीएस की बहाली पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी

तिलक राज । कांगड़ा
पुरानी पेंशन बहाली की खुशी में एनपीएस कर्मचारी महासंघ के सदस्यों सहित अन्य विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कांगड़ा के तहसील चौक में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर पटाखे भी फोड़े़ तथा ढोल नगाड़े पर डांस कर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। एनपीएस कर्मचारी महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष वीरेश भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोहड़ी के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को ऐसा तोहफा दिया है, जिसकी मांग लंबे अरसे से कर्मचारी वर्ग करता आ रहा है।
कर्मचारी वर्ग का यह संघर्ष आज रंग लाया है, इसके लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं। साथ ही खंड प्रधान रमेश समकरिया ने भी सरकार का आभार व्यक्त किया। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार का धन्यवाद करते हुए उन्हें पुरानी पेंशन बहाल करने पर आभार जताया तथा रैली निकालकर लोगों को लड्डू बांटे। इस अवसर पर कर्मचारी नेताओं ने ढोल नगाड़े पर सरकार के पक्ष में नारे लगाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर अजय कुमार, राजेश कुमार, राजीव, गगन, रोमी, अनिल व प्रशांत सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।