डाडासीबा स्कूल में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ

विनायक ठाकुर । डाडासीबा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन छात्रों ने डाडासीबा बाजार के तालाब में स्वछता अभियान का आयोजन किया। इसके अलावा स्कूल कैंपस की साफ-सफाई की आपको बता दें। एनएसएस शिविर का आयोजन पहली दिसंबर को किया गया था। वहीं, दूसरे दिन स्वयंसेवियों द्वारा देश को साफ-सुथरा रखने की शपथ भी ग्रहण की एनएसएस प्रभारी अश्वनी सपेहिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर पहली दिसंबर से सात दिसंबर तक चलेगा।इस दौरान एनएसएस के बच्चों ने सकूल प्रांगण में साफ-सफाई करके स्वच्छ रहने का संदेश दिया और बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही लोगों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया गया। एनएसएस प्रभारी अशवनी सपेहिया ने बताया इस शिविर में कई विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। स्वयंसेवी प्रभारी अशवनी सपेहिया ने कहा कि व्यापार मंडल डाडा सीबा स्कूल प्रशासन को पूरा सहयोग करता है।