जयसिंहपुर : एनएसएस कैंप के छठे दिन सेवानिवृत प्राधनाचर्य ने पढ़ाया नैतिक मूल्य का पाठ
( words)

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोअर लंबागांव में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर एनएसएस कैंप के छटे दिन स्वयं सेवियों ने लंबागांव पंचायत के वार्ड-4 के बाबड़ी के आस-पास सफाई की तथा एनएसएस स्वयसेवियों द्वारा संस्था के उप प्रधानाचार्य अंजली डोगरा को सलामी दी। एनएसएस प्रभारी डॉ. बनिता देवी ने गणतंत्र दिवस पर स्वयसेवियों को संबोधन किया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वीर सिंह ने स्वयंसेवियों को नैतिक मूल्य का पाठ पढ़ाया। एनएसएस के अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि स्वयंसेवियों में सौरभ, पलक, आर्यन, पियूष, काजल, समीर, अमीशा, तनवी व पूजा आदि उपस्थित रहे।