जयसिंहपुर : एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयसेवियों ने संवरा मैदान

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में सप्त दिवसीय कैंप के तीसरे दिन स्वयंसेवी ने सुबह कॉलेज ग्राउंड की सफाई की और बाद में बच्चों ने मैदान को समतल किया। बच्चों ने आज सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बढ़-चढ़कर भाग लिया। रौदणिक क्षेत्र में आज के मुख्य भक्ता डॉ. धनदेव शर्मा रहे। उन्होंने बच्चों को अपनी योग्यता को पहचाने से संबंधित जानकारी दी और साथ में आत्मनिर्भर के बारे में दी स्वयंसेवी को बताया और कहा कि अपनी योग्यता के ऊपर पूरा विश्वास होना चाहिए। डॉ.र धनदेव शर्मा का स्वागत करते हुए डॉ सुरजीत राणा ने डॉ. धनदेव शर्मा को महाविद्यालय के लिए योगदान की सराहना की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ओंकार चंद ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद करते हुए उनके वक्तव्य सहराना की।