हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, आईजीएमसी में व्यक्ति ने तोड़ा दम
( words)

प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को आइजीएमसी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति को सिरमौर से आज ही रैफ़र करके शिमला लाया गया था। कोरोना से जंग लड़ते हुए 8 बजे सुबह व्यक्ति ने आईजीएमसी अस्पताल में दम तोड़ा दिया । व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है और वह सिरमौर के पौंटा साहिब का रहने वाला था। हिमाचल में कोरोना से मरने वालों कि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 63 लोगों कि जान चली गई है।