अभिभावकों के लिए इम्पॉवरिंग किड्स विषय पर ऑनलाइन अधिवेशन आयोजित

शुक्रवार को गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा तीसरी से छठी तक के अभिभावकों के लिए इम्पॉवरिंग किड्स विषय पर ऑनलाइन अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अधिवेशन में विद्यालय प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे हमें अपने बच्चों का मित्र बनकर उनकी परेशानियों को समझना है, एक पथ प्रदर्शक की तरह उन्हें जीवन में आगे आने वाली मुसीबतों का सामना करना सिखाना तथा सही निर्णय लेने के लिए तैयार भी करना है। इसके साथ-साथ प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को समझाया कि वह ही है जिन्हे बच्चों को जीत के साथ-साथ हार का सामना करना भी सिखाना है और जो आजकल डिप्रेशन और सुसाइड का ट्रेंड शुरू हुआ है उसे मिल कर समाप्त करने का प्रयास करना है। अभिभावक प्रधानाचार्य की बातों से सहमत रहे। उन्होंने भी इस वार्तालाप में बढ़ चढ़कर भाग लिया।