फिट इंडिया अभियान के तहत दिया बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में एनएसएस यूनिट ने भारत सरकार द्वारा चलाए गए फिट इंडिया अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमारी ने बताया कि 15 अगस्त 2020 से 2 अक्टूबर 2020 तक चलाए जा रहे इस अभियान का औचित्य ऑनलाइन ही बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया। इस अभियान का लक्ष्य स्वास्थ्य को फिट रखना है।
कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर घर में रहने से काफी लोग मानसिक तनाव, आलस्य, चिंता आदि कई बीमारियों की चपेट में आ गए। इन से मुक्ति पाने के लिए स्वयंसेवियों ने योग प्रात :कालीन सैर, दौड़, व्यायाम, आसन, ध्यान आदि गतिविधियों द्वारा परिवार के साथ भाग लिया।
स्वयंसेवी कशिश, गीतांजलि, भावना, यशस्वी, प्रियंका, दीक्षा, हर्षिता, हिमानी, भगत, तान्या, ललिता, अंजलि, जैस्मिन, अनामिका, दिव्यांशु, वंदना आदि कई स्वयं सेवियों ने परिवार के लोगों को भी इस अभियान में जोड़ा।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद बट्टू ने बताया कि शारीरिक, मानसिक, वैचारिक, फिटनेस के लिए लगातार योग, व्यायाम, आसन के साथ-साथ दौड़ भी लगाई। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बच्चों को ऑनलाइन ही बताया की ऐसी विकट परिस्थितियों में यह अभियान प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रखने वह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर कारगर होगा।