एवरग्रीन होटल कुनिहार के सभागार मे द्विवार्षिक आमसभा का आयोजन

फर्स्ट वर्डिक्ट। कुनिहार
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड पैन्शनरज व वैलफेयर एसोसिएसन उप इकाई कुनिहार का द्विवार्षिक आमसभा का आयोजन एवरग्रीन होटल कुनिहार के सभागार मे किया गया जिसमे भारी बारिस के बावजुद भी बहुत अधिक संख्या में सदस्यों ने भाग लिया । सभा की अध्यक्षता ई.रत्न तनवर ने की जबकि एसोसिएशन की राज्यस्तरीय कमेटी के उपप्रधान ई. जे सी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके साथ ही पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक संघ पट्टा बरावरी व हरीपुर इकाई के अध्यक्ष डी.डी कश्यप , महासचिव जगदेव गर्ग व सलाहकार रोशन कौंडल ने विशेष अतिथि व आबजर्वर के रुप मे उपस्थित हुए। आगन्तुक मेहमानों का पदाधिकरियो द्वारा टोपी पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया। 3 फरवरी 2022 को निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पुर्ण होने पर सभा के महासचिव आर एन कश्यप ने पिछले दो वर्षों के दौरान सभा द्वारा किए गए कार्यो का ब्योरा सम्माननीय सदस्यो के सम्मुख रखा। इसके साथ ही वित्त सचिव ई. रुपेन्द्र कौशल ने दो वर्षो का वित्त का लेखा जोखा हाऊस के सामने प्रस्तुत किया। जो कि हाउस ने वायस वोट से पास कर दिया। सभा में उपस्थित सभी मेहमानो तथा पदाधिकारीयों द्वारा उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करने के उपरान्त निवर्तमान अध्यक्ष ई. रत्न तनवर ने सभा की 2020 - 22 की कार्यकारिणी को भंग करने का ऐलान करने के उपरान्त डी डी. कश्यप व उनकी टीम को नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाने के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए अधिकृत किया। उपस्थित जनसमूह ने आगामी दो वर्षो के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से करते हुए ई. रत्न तनवर को पुनः एक बार फिर से इकाई अध्यक्ष बनाया गया। इसके अतिरिक्त ई. रुपेन्द्र कौशल वरिष्ठ उपप्रधान , रूपरामपाल , शीशराम , व सुनील कुमार उपप्रधान , आर एन कश्यप महासचिव , दलबीर सिंह वित्तसचिव , ललित सेन संगठन सचिव , ई आर पी तनवार मुख्य सलाहकार व सन्तराम कश्यप को लेखा परीक्षक के पद पर चुना गया । कार्यकारिणी सदस्यों के रुप मे सोहन लाल, रामप्रकाश ठाकुर , रोशनलाल . प्रेमसिंह चौहान, ओमीदत शान्डिल , व रोशन लाल शर्मा को चुना गया। अध्यक्ष ई. रत्न तनवर ने नई कार्यकारिणी की ओर से सभी सदस्यो को आशवस्त करते हुए कहा कि वे पेंशनरों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोडेगें तथा उन्होंने जो उन पर विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।