सोलन : साई इंटरनेशनल स्कूल में 'ओरिएंटेशन प्रोग्राम' का आयोजन
( words)

साई इंटरनेशनल स्कूल सोलन में आज प्री-नर्सरी से 8वीं कक्षा के बच्चों के अभिभावकों के लिए 'ओरिएंटेशन प्रोग्राम' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. एसएन बावा प्रोफेसर एंड एचओडी ऑफ मणिपाल यूनिवर्सिटी और साई बावा एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष, साई बावा एजुकेशन सोसायटी की सचिव कैलाश बावा और कोपल बावा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सुंदर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए गए। वहीँ सभी कक्षा व विषय शिक्षिकाओं ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षण पद्धति की जानकारी दी, जिसमें शिक्षिकाओं ने कक्षाओं में उपयोग की जाने वाली अध्यापन तकनीकों और पद्धतियाें का प्रदर्शन किया। अंत में वर्ष 2022-23 के अकादमिक पुरस्कार छात्रों को दिए गए और उनके प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम में मायरा, नायसा, आहिल, गौरी, सार्थक, शिवेन, गरिमा, पार्थव और वेदाशीं आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोपल बावा ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व के विकास में स्कूल का प्रमुख योगदान होता है। क्षेत्रीय बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना ही साई इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य है।