पालमपुर : भारतीय सेना की मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट बनीं अमिता चौधरी

सुलाह विधानसभा के अंतर्गत डरोह पंचायत के गांव जलाख की बहु अमिता चौधरी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस कमीशन पास करके भारतीय सेना की मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट बनी हैं। सोमवार को लेफ्टिनेंट अमिता ने सेना अस्पताल ऊधमपुर मे ज्वाइनिंग दी। अमिता की इस कामयाबी से उनके ससुराल, मायके और गांव में खुशी का माहौल है। यह उपलब्धि हासिल कर अमिता ने अपने क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश का भी नाम ऊंचा किया है। अमिता ने बताया कि भारतीय सेना में सेवाएँ देना उनका बचपन का सपना था जो अब पूरा हो गया है। अमिता ने 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डरोह से प्राप्त की है। 28 मई को मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस का कमीशन पास कर अमिता अब सेना अस्पताल ऊधमपुर मे अपनी सेवाएँ देंगी।
भारतीय सेना में अमिता के परिवार का भी सर्वोच्च योगदान है। अमिता के पिता प्रिथी पाल भारतीय सेना में सुबेदार मेजर के पद से सेवा निवृत हुए हैं और पति आशुतोष कुमार भी वर्तमान में भारतीय सेना में अपने सेवाएँ दे रहे हैं जो इस समय बैंगलोर में तैनात हैं ।