पालमपुर में इंदु गोस्वामी ने भेंट किए वाटर डिस्पेंसर और टीवी

पालमपुर में राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने मेक शिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर के लिए गर्म एवं ठंडे पानी के डिस्पेंसर तथा एलईडी टीवी भेंट किए। सांसद ने रविवार को यह उपकरण एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा को भेंट किए। उन्होनें आश्वाशन दिया कि भविष्य में भी उनके द्वारा यथासंभव सहयोग उपलब्ध करवाया जायेगा। सांसद ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास का आभार प्रकट करते कहा कि संस्था द्वारा कोरोना संकट में जो सहयोग प्राप्त हो रहा है वो मानवता की सेवा में बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राधा स्वामी संत्सग परौर में 256 का बिस्तरों का अस्पताल बनाया गया है और इसमें मनिफोल्ड ऑक्सीजन की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि ज़िला में अतिरिक्त 256 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होने से कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार के लिये लाभ उपलब्ध होगा। एसडीएम ने सांसद इंदु गोस्वामी का उपकरण उपलब्ध देने के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि सांसद द्वारा इससे पूर्व भी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पपरोला के लिए भी उपकरण उपलब्ध करवाए गये हैं।