पालमपुर :पत्रकारों की सरकारी मान्यता को खत्म करने की सरकार की तैयारी के विरोध में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
पालमपुर यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के पत्रकारों ने समूचे हिमाचल के उपमंडल स्तरीय पत्रकारों की सरकारी मान्यता को खत्म करने की सरकार की तैयारी के विरोध में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जय राम ठाकुर को एक ज्ञापन प्रेषित किया। तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा के माध्यम से प्रस्तुत इस ज्ञापन में मांग रखी गयी कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों से उनकी मान्यता छीनने का जो स्वरूप तैयार किया जा रहा है वह पत्रकारों को हजम नही हो पा रहा है। साथ ही राज्य व जिला संवाददाताओं की मान्यता की नई नीति का भी विरोध जताया गया है। इसी के साथ निदेशक, जन सम्पर्क विभाग शिमला को भी पालमपुर के सहायक जन सम्पर्क अधिकारी अनिल धीमान के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रेषित की गई। पालमपुर यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष संजीव बाघला ने कहां कि प्रेस प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है तथा सभी समर्पित पत्रकार सरकार की नीतियों को उजागर करने के लिए अपने भरसक प्रयास करते हैं तथा महामारी जैसी स्थितियों में नागरिकों को संवेदनशील बनाते हेतु अपने जीवन को हमेशा जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि निस्संदेह सरकार हमें विभिन्न सुविधाएं प्रदान कर रही है, लेकिन मान्यता कार्ड हमेशा पत्रकारिता का मनोबल बढ़ाता है। बाघला ने कहा कि वह संपूर्ण प्रेस बिरादरी के हित को देखते हुए इस मान्यता प्रणाली की पुनः समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सरकारें जैसे पंजाब और हरियाणा इत्यादि अपनी मान्यता प्रणाली के क्षितिज का विस्तार कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल सरकार स्वयं उदासीन क्यों हैं।
