पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल के नारे को पराशर ने धरातल पर उतारा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकल के लिए ‘वोकल’ के नारे को समाजसेवी, नेशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य और वीआर मेरीटाइम के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर ने सही अर्थों में धरातल पर उतार दिया है। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में रक्कड़ तहसील के चमेटी गांव की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार इम्यूनिटी बूस्टर संक्रमित मरीजों के घरों तक पहुंचाए। एक तरफ आयुष क्वाथ, तुलसी का शर्बत और तुलसी मधुयष्ठि सिरप जैसे इम्यूनिटी बूस्टर से कोरोना को हराने में मरीजों को मदद मिली, वहीं सेल्फ हेल्फ ग्रुप की महिलाओं की आर्थिकी में भी सुधार हुआ। पराशर ने सवा माह में दो लाख रूपए से ज्यादा के इम्यूनिटी बूस्टर स्वयं सहायता समूह से खरीदे।
चमेटी गांव में विश्व पूजिता ग्राम संगठन नाम से 24 महिलाओं का समूह है, जोकि प्राकृतिक तरीके से हर्बल उत्पाद बना रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन व नेशनल अायुष मिशन के संयुक्त तत्वाधान में समूह के उत्पादों में दर्दनाशक तेल, घृतकुमारी जूस, प्राकृतिक शैंपू, तुलसी अर्क, माधव घन जीवामृत, कड़ी पत्ता साबुन, प्राकृतिक गिलोय, आयुष क्वाथ, आंवला कैंडी, हरड़ मरब्बा आैर प्राकृतिक कीट नियंत्रक शामिल हैं। हालांकि बिना खाद व कैमीकल से तैयार इन उत्पादों को लेकर स्थानीय स्तर प्रशंसा हो रही थी, लेकिन बाजार ने मिलने से महिलाओं को उस तरह से आय नहीं हो रही थी, जिसकी मेहनत करने के बाद अपेक्षा महिलाओं द्वारा की जाती थी। सहकार भारती संस्था ने इस विषय के बारे में जब कैप्टन संजय पराशर से जानकारी सांझा की तो न सिर्फ सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रयासों को सराहा, बल्कि उन्हाेंने उत्पादों के बेहतर बाजार उपल्ब्ध करवाने को भरोसा भी दिलाया। कोरोना की दूसरी लहर में पराशर ने सेल्फ ग्रुप द्वारा तैयार सारा सामान खरीद लिया और उन्होंने व उनकी टीम ने विशुद्ध रूप से प्राकृतिक उत्पाद कोरोना की जंग लड़ रहे मरीजों को उपलब्ध करवाए। इतना ही नहीं अब व्यापार को गति देने के लिए इस समूह की वह बेवसाईट भी तैयार करवा रहे हैं। पराशर ने इन उत्पादों की और ग्रुप की सदस्यों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है कि वे इन उत्पादों के आॅनलाइन बिजनेस को खुद बढ़ावा दे सकें। पराशर ने इस समूह को एक कंप्यूटर व एक प्रिंटर इंटरनेट कनेक्शन के साथ निशुल्क दिया है। पराशर ने इस समूह की दो सदस्यों की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी भेंट करवाई। स्वयं सहायता समूह की प्रधान पूजा ने बताया कि पराशर द्वारा समूह को दिया गया योगदान महिला सशक्तीकरण की दिशा में जसवां-परागपुर क्षेत्र केे लिए यह क्रांतिकारी कदम है। वहीं, संजय पराशर ने बताया कि उन्हें पीएम मोदी से प्रेरणा मिली है। कोरोनाकाल के संकट में बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल गई हैं, लेकिन इन्हीं परिस्थितियों में हमने देश ने हमारे गरीब भाई-बहनों की संघर्ष-शक्ति व उनकी संयम-शक्ति का भी दर्शन किया है। हमें न सिर्फ लोकल प्रॉडक्ट्स खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। बताया कि अगर हम सभी लोकल के लिए वोकल रहें तो ग्रामीण परिवेश में कार्य व मेहनत करने वाले लोग आर्थिक रूप से भी सशक्त हो पाएंगें।
