हिमाचल डांस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा परवाणू का दिव्यांशु
( words)

हिमाचल डांस चैंपियनशिप का सेमीफाइनल शिमला के आईजीएमसी ऑडोटोरियम में हुआ। इसमें परवाणू के रहने वाले दिव्यांशु शर्मा ने सीधा फाइनल में जगह बना ली है। दिव्यांशु का प्रदर्शन ज्यूरी को इतना पसंद आया कि उन्होंने उसे सीधा फाइनल का टिकट दे दिया। उनका कहना था कि उन्होंने इस तरह की परफोर्मेंस बहुत समय बाद देखी है।
बता दें कि दिव्यांशु शर्मा India's Talent fight season-2 के मंच पर दिख चुके हैं। दिव्यांशु का सपना है कि वह एचडीसी की ट्रॉफी जीतकर अपने माता-पिता एवं अपने गुरुओं का नाम रोशन करे। दिव्यांशु के पिता का नाम नरेश शर्मा और माता का पूजा शर्मा है। वह परवाणू के सीनियर सकेंडरी स्कूल में 11वीं का छात्र है।