सोलन डाक मंडल कार्यालय में 29 को लगेगी पेंशन अदालत
( words)

अधीक्षक डाकघर सोलन डाक मंडल के कार्यालय में 29 सितंबर को प्रात: 11 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल सपरून आरडी पाठक ने दी। आरडी पाठक ने कहा कि इस पेंशन अदालत में डाक पेंशन और डाक परिवार पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी शिकायते सुनी जाएंगी व उनका निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डाक पेंशन भोगी अपनी शिकायत कार्यालय अधीक्षक डाकघर सोलन डाक मंडल सोलन-173211 को 27 सितंबर तक भेज सकते हैं।