डाडासीबा : पेंशनर्स को चिकित्सा भत्ते का विकल्प दिया जाए

विनायक ठाकुर । डाडासीबा
जिला कांगड़ा पेंशन संघ विकासखंड प्रागपुर की त्रिमासिक मासिक बैठक रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टेरेस के प्रांगण में खंड के प्रधान जगजीत सिंह पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में लगभग 50 पेंशनर्स ने भाग लिया भिन्न-भिन्न वक्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में हरबंस सिंह कालिया, रमेश चंद, सूरूम सिंह, ख्याल चंद व कुलदीप सिंह सपेहिया ने अपने विचार व्यक्त किए एवं कर्मचारी हित में विचार-विमर्श किया पेंशनर की मुख्य समस्याओं जैसे जनवरी 2016 से लेकर जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त कर्मियों की वेतन निर्धारण मामले जो एजी कार्यालय में भेजे गए थे, उन्हें शीघ्र अति शीघ्र निर्धारित किया जाए, ताकि कर्मचारियों को नए पे स्केल का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया डीए की दो किस्तों का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए पेंनशनर को चिकित्सा भत्ते का विकल्प दिया जाए। सदस्यता संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। अंत में उन्होंने सभी ने एकमत से नई सरकार का कर्मचारियों को ओपीएस देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया है और अन्य लंबित मांगों को भी शीघ्र निपटारा करने का अनुरोध किया है।