देहरा :दयाल पँचायत वार्ड नम्बर 4 में पानी नहीं आने से लोग परेशान

देहरा : जलशक्ति विभाग सुनहेत से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर गांव नेहरन पुखर दयाल वार्ड नंबर 4 में करीब 25-30 परिवार करीब 3 दिनो से लगातार पानी की एक एक बूंद को तरस रहे है। वहीं इस गम्भीर परेशानी से तंग लोगो ने शुक्रवार को जल शक्ति विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। स्थानीय वाशिंदों में प्रदीप कुमार, सुषमा देवी, त्रिशला,संजना, रजिंदर सिंह, विचित्र सिंह,विधि चन्द, रसीला राम, परमजीत कौर, रमेश चंद, संतोष कुमारी, विनायक, रीता कुमारी, रोहित, हरि सिंह,धर्मेंद्र सिंह, कांता देवी, बलदेव राज,रीना कुमारी इत्यादि का आरोप है कि हमारे इलाके मे पानी का सकंट इस कद्र गहरा चुका है की पानी के जुगाड़ हेतु लोग मारे-मारे फिर रहे है तो बेजुबान पशुओ को भी पानी की किल्लत पैदा हो गई है। जिससे हर कोई जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली को कोसता हुआ नज़र आ रहा है। वही इनका आरोप है कि माना गर्मियां अब शुरू हुई है। पहले जब सुबह पानी आता था तो एक या दो बाल्टी ही पानी आता था लेकिन पिछले 3 दिनों से पानी नहीं आया है। उन्होंने बताया की 3 दिनों से पानी की बूंद बूंद के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय प्रशासन से मांग की है कि तुरन्त स्थिति का जायजा लेते हुए समस्या हल की जाए तो वहीँ कुछ ग्रामीणों का कहना है विभाग को चाहिए की शीघ्र ही पेयजल की सप्लाई बहाल की जाए ताकि हम ग्रामीणों को इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान पानी के लिए भटकना ना पड़े।