शारीरिक शिक्षा अध्यापकों ने प्रदेश सरकार के समक्ष रखी मांग

रविवार को कुनिहार में बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता यतेंद्र पाल ने की। इस बैठक में बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ सोलन इकाई के मुख्य कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस नवनियुक्त कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन में समाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए एवं सरकारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए किया गया।
इस बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए संघ के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता रमेश ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ सोलन की नव नियुक्त मुख्य कार्य कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में यतेंद्र पाल, उप प्रधान पद के लिए हीरा दत शर्मा, महासचिव पद के लिए राजेंद्र कुमार, सह सचिव नरेश कुमार, संघ के कोषाध्यक्ष के रूप में देवेंद्र कुमार एवं सह कोषाध्यक्ष के रूप सतवीर सिंह को चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में अन्य सदस्यों के रूप में पवन कुमार, धनपाल, संतराज, रोशन लाल, रूपलाल एवं रमेश कुमार को भी कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है, साथ ही भविष्य में इस नवनियुक्त कार्यकारिणी का समय-समय पर विस्तार भी किया जाएगा जिससे सोलन जिला के सभी क्षेत्रों को समुचित प्रतिनिधित्व मिल सके ।
इस बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के सदस्यों ने एक सुर मे प्रस्ताव पारित कर वर्तमान हिमाचल प्रदेश सरकार से सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे हजारों की संख्या में(पीईटी) शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरने की मांग की। इसके अलावा बैठक में सभी सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश में शारीरिक शिक्षा एवं शारीरिक शिक्षकों के साथ हो रही निरंतर अवहेलना एवं उपेक्षा पर दुख प्रकट किया। उन्होंने बताया कि संघ के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव के माध्यम से सरकार से आग्रह किया है कि जो वर्तमान सरकार में दो वर्ष पहले दो हजार शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों के (पीईटी) के पदों के भरने की बात की थी, वर्तमान हिमाचल सरकार इस विषय पर भी गंभीरता पूर्वक विचार कर केंद्र सरकार के समक्ष शिक्षा के अधिकार 2009 की इस शर्त में संशोधन की बात प्रभावशाली तरीके से रखें। संघ के सभी सदस्य वर्तमान हिमाचल प्रदेश सरकार से उम्मीद लगा रखी है कि वे पीईटी एवं डीपीके सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरेगी क्योंकि डीपी के पद भी कमीशन वाइस 2000 के बाद नहीं भरे हैं। यदि सरकार बेरोजगार शारीरिक प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करेगी तो मजबूर होकर के भविष्य में सोलन का संघ भी हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के साथ मिलकर के अपनी मांगों को लेकर के उग्र आंदोलन एवं प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।