‘दून कप-2023’ पर पाइनग्रोव स्कूल का कब्ज़ा
( words)

ईकोल ग्लोबल स्कूल देहरादून द्वारा द इंटरनेशनल स्कूल अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप ‘दून कप-2023’ का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में मेज़बान स्कूल सहित देश-विदेश के कुल 9 विद्यालयों नें भाग लिया, जिनमें एशियन स्कूल देहरादून, क्रीडेन्स स्कूल दुबई, ईकोल ग्लोबल स्कूल देहरादून, हिमज्योति स्कूल देहरादून, होपटाऊन स्कूल देहरादून, पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर, श्री राम स्कूल देहरादून, वाइनबर्ग ऐलेन स्कूल मसूरी और जेम्स स्कूल दुबई शामिल हुए।
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर की युवा फुटबॉल बालिका खिलाड़ियों नें सभी मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन कर एक के बाद एक जीत हासिल की और प्रतिस्पर्धा पर कब्ज़ा किया। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर ने कुल 6 मैच खेले और सभी में शानदार जीत हासिल की। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर ने पहला मैच श्री राम स्कूल देहरादून के खिलाफ 9-0 से, दूसरा मैच क्रीडेन्स स्कूल दुबई से 5-0 के अंतर से तथा तीसरे मैच में वाइनबर्ग ऐलेन स्कूल मसूरी के साथ 3-0 के स्कोर से विजय हासिल की।
चौथे मैच में मेज़बान ने स्कूल ईकोल ग्लोबल स्कूल देहरादून को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में पाइनग्रोव स्कूल का मुकाबला हिमज्योति स्कूल देहरादून से हुआ जिसमें पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर ने जीत का सिलसिला ज़ारी रखते हुए हिमज्योति स्कूल देहरादून को 5-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया
फाइनल में पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर और एशियन स्कूल देहरादून का मुकाबला हुआ। पाइनग्रोव स्कूल ने एशियन स्कूल देहरादून को 3-1 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। पाइनग्रोव स्कूल के कोच मिस्टर संदीप नें खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि लड़कियों नें सुबह शाम फील्ड में पसीना बहाया, जी-जान से मेहनत की, जिसका परिणाम यह चमचमाती ट्रॉफी है। वे सभी खिलाड़ियों के खेल से अति प्रसन्न हैं। पाइनग्रोव स्कूल के हेड ऑफ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेंद्र मेहता नें मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सभी मैच देखने लायक थे। पाइनग्रोव स्कूल की सभी खिलाड़ी अत्यंत उच्च स्तर के खेल कौशलों के साथ खेलते हुए दर्शकों को अचंभित कर रही थीं। पाइनग्रोव स्कूल की विजेता टीम का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया और केक काटकर उन्हें सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय चौहान, हेड एलीमेंट्री डॉ. किरण अत्री, हेड एक्टिविटी एवं एडमिनिस्ट्रेटर मिस्टर विशाल, हेड पेस्टोरल केयर मिस्टर सुनील वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह, प्रबंधन प्रमुख मिस समीक्षा सिंह, स्पेशल एजुकेटर मिस श्रिया ने अपने संदेश में टीम एवं विद्यालय परिवार को अपार बधाई नह है।