संसारपुर टेरेस : पुलिस ने दो व्यक्तियों से पकड़ी 14 बोतल अवैध देसी शराब
( words)

विनायक ठाकुर । संसारपुर टेरेस
पुलिस चौकी संसारपुर टैरस द्वारा गश्त के दौरान दो अलग-अलग व्यक्ति जिनकी पहचान रामकृष्ण व नरेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों से 7/7 वोतल शराब देसी मार्का संतरा बिना लाईसैंस परमिट बरामद की हैं, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं। दोनों से अलग-अलग स्थान पर मिले हैं। मामले की पुष्टि करते हुए चाैकी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।