मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी लगा पुलिस के हाथ

दाड़लाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांगू के गांव सोरिया के मंदिर में हुई चोरी की वारदात में थाना दाड़लाघाट ने सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक गांव सोरिया मंदिर के पुजारी दिनेश कुमार सुपुत्र राम दितू ने बताया कि जब मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए 24 अगस्त को गए तो वहां पर मंदिर के गेट का ताला टूटा पाया गया व मंदिर में रखे दानपात्र का ताला टूटा मिला। तुरंत स्थानीय लोगों व कमेटी सदस्य को बुलाकर 25 अगस्त को थाना दाड़लाघाट मे शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता दिनेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से उक्त आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। उक्त व्यक्ति की पहचान हितेश कुमार गांव घलोत (ओखरू) के ररूप में हुई है। इस कामयाबी में राजेश पाल ने अपनी टीम के साथ मंगलवार देर सांय उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना अर्की में रखकर उक्त व्यक्ति को अर्की न्यायालय में पेश किया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया की सोरिया में हुई चोरी की वारदात में आरोपी व्यक्ति को तीन दिनों के रिमांड में रखकर छानबीन शुरू कर दी है।