ट्रैफिक नियमों की उलंघना करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
( words)

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अब पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है, नियमों को ताक पर रखने वाले अब पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच सकेंगे। इसके लिए अब बद्दी पुलिस ने ड्रोन के जरिए नियमों की उलंघना करने वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी है।
जिला पुलिस बद्दी के कप्तान रोहित मालपानी ने बताया कि बद्दी पुलिस अब पूरे बीवीएन में ड्रोन के जरिए ट्रैफिक पर नजर बनाए रखेगी ताकि आने वाले समय में ट्रैफिक जाम व दुर्घटना जैसी स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जाएगा। ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस कर्मियों को उचित निर्देश दिए गए हैं।