डाडासीबा : नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने व्यक्ति से बरामद की 24 बोतल देसी शराब
( words)

विनायक ठाकुर। डाडासीबा
पुलिस चाैकी डाडासीबा के अंतर्गत नंगल चाैक में पुलिस द्वारा ट्रैफिक चेकिंग एवं नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 24 बोतल अवैध शराब देसी मार्का संतरा बरामद की है। पुलिस से सूचना के मुताबिक उक्त शराब बिना लाइसेंस/परमिट के अवैध रूप से लेकर जा रही थी। डाडासीबा पुलिस ने उक्त अवैध शराब को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।