जयसिंहपुर : संधोल स्कूल में पुलिस ने बच्चाें काे पढ़ाया सुरक्षा का पाठ

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संधोल में रोड सेफ्टी क्लब के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया। मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस थाना लंबागांव के सब इंस्पेक्टर देशराज डोगरा ने स्कूल के विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी के नियमों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करे तथा चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का इस्तेमाल करें तथा गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें। लाइसेंस व वाहनों का सही प्रयोग के बारे में भी जागरूक किया। देश राज ने कहा कि यातायात के सभी नियमों का हमें पालन करना चाहिए, ताकि किसी भी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य अजय कुमार ने भी सड़क सुरक्षा के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर सभी अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।