कुल्लू में पुलिस का एक्शन, पंजाब के दो युवक 29 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में नशे की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। भुंतर पुलिस की विशेष टीम ने नाकेबंदी व गश्त के दौरान पंजाब के दो युवकों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुंतर पुलिस की टीम कुल्लू-भुंतर फोरलेन के समीप बड़ा भूईन लिंक रोड पर नाकेबंदी कर वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान वहां मौजूद दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गई, जिसमें उनके कब्जे से 29 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ को कब्जे में ले लिया और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक पड़ोसी राज्य पंजाब के संगरूर जिले के निवासी हैं। आरोपियों की पहचान गुरवेन्द्र (22) पुत्र शमशेर सिंह, निवासी गांव उगराहण (सुनाम) तथा हरमन सिंह (22) पुत्र तरसेम सिंह, निवासी गांव संगतपुरा (लहरगंगा) के रूप में हुई है।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कुल्लू घाटी में किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को देखते हुए पुलिस ने गश्त और नाकेबंदी को और अधिक सख्त कर दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
