कांग्रेस नेताओं को परिवहन मजदूर संघ ने दी आत्मनिरीक्षण की सलाह

सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर अपने गिरेबान में झांकेें पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई कांग्रेस की 9 रैलियों का किराया मांगा परिवहन मजदूर संघ ने हिमाचली कांग्रेसी नेताओं को सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर आड़े हाथों लेते हुए परिवहन मंत्री पर की जा रही ओच्छी टिप्पणियां करने से पहले अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है। परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर सहित संघ के वरिष्ठ नेताओं प्रताप ठाकुर, राजन वर्मा, पवन ठाकुर, सुनील कटोच, रणजीत सिंह, कपिल राणा, पवन गुलेरिया, बालक राम मोल्टा,रामकुमार ,सतीश नड्डा,राजेश ठाकुर ,सर्वजीत सिंह, संदीप शर्मा ,अजय कुमार, ईश्वर सिंह ,मनजीत सिंह, राजेंद्र ठाकुर, नंदलाल बट्टू ,कैलाश चंद, महेंद्र ठाकुर ने संयुक्त बयान में पटवार कर कांग्रेसी कुनबे को याद दिलाते हुए कहा की 24 दिसंबर 2016 को धर्मशाला में हुई राहुल गांधी की रैली के लिए एचआरटीसी की 472 बसें बिना किराए के ही भेजी गई थी । जिसके किराए का 58 लाख 82हजार 483 रुपए का भुगतान कांग्रेस पार्टी ने आज तक भी नहीं किया है । तथा जिस रैली में सत्ता के बल पर एचआरटीसी को हांकने वाले पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली को मंच तक भी फटकने नहीं दिया था ! संघ नेताओं ने कहा कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का राग अलापने वालों को यह भी तो याद रखना चाहिए कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की 9 राजनीतिक रैलियों में बिना किराया लिए ही भेजी गई हजारों बसों का लाखों रुपए किराया आज तक भी नहीं चुकाया गया है । सत्ता के दबाव में सरकारी मशीनरी की दुरुपयोग का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है। ठाकुर ने कहा कि इतना ही नहीं 7 अक्टूबर 2017 को मंडी में कांग्रेस पार्टी की राहुल रैली के लिए एक बार फिर 491 बसें रैली में बिना किराए के भेज दी गई। चुनाव के समय विशुद्ध रूप से कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक रैली को सरकारी रैली का नाम दिया गया । संघ नेताओं ने एक स्वर में पूछा है कि क्या यह कारनामे सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की श्रेणी में नहीं आते हैं। जिसके किराए का 72 लाख 12 हजार 617 रुपए पूरे 1 साल के बाद प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने एचआरटीसी को अदा किए हैं । परिवहन मजदूर संघ के नेताओं ने हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को आगाह किया है कि परिवहन के कर्मचारी और प्रदेश की जनता पूर्व सरकार के कार्यकाल के कारनामों को लंबे समय तक याद रखेगी और प्रदेश के हर चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग गूंज सुनाई दी जाती रहेगी जिसके परिणाम स्वरूप इस दल की पिछले दो चुनावों में जो दुर्गति हुई है वह इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी ।